किशनगंज / संवादाता
किशनगंज के बेलुआ पीएचसी में प्रसव के लिए पहुंची एक प्रसूता की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ किया है ।ग्रामीणों की मांग है की दोषी अस्पताल कर्मियो पर सख्त कारवाई की जाए ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीपल तला निवासी नकीब उद्दीन आज सुबह अपने पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचे थे ,जहा समुचित इलाज नही होने की वजह से महिला की मौत हो गई।
मृतिका के पति नकीब उद्दीन ने बताया की पहले उनसे दो हजार रुपए की मांग आशा के द्वारा की गई उसके बाद जब रूपया देने को तैयार हुआ तो उसका इलाज शुरू किया गया ।लेकिन महिला की मौत हो गई ।जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों को जैसे ही महिला के मौत की खबर लगी सभी ने तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। वही हंगामा देख अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़ फरार हो गए ।
मृतिका के पति ने कहा की अस्पताल कर्मियो की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है और दोषियों पर सख्त कारवाई किया जाना चाहिए ।महिला की मौत की सूचना जैसे ही लोगो तक पहुंचे अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और सभी ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ किया ।अस्पताल के लाखो रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
वही स्थानीय मुखिया तैबुर रहमान ने कहा की अस्पताल कर्मियो की लापरवाही से मौत हुई है और उनकी मांग है की यहां 24 घंटे चिकित्सक की तैनाती की जाए वही अन्य लोगो ने भी अस्पताल कर्मियो पर कारवाई की मांग की है ।घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगो को कारवाई का भरोसा देकर मामला शांत करवाया गया है ।



