शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती को अपने प्रेमजाल में फांसकर और शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के नयाबस्ती गांव निवासी आरोपी मुबस्सीर आलम ने पीड़िता को धोखे में रखकर उसका गर्भपात करा दिया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। घटना के बाद बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता इंसाफ के लिए दर दर भटकती रही।






लेकिन स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद वह न्यायालय की शरण में जा पहुंची। न्यायालय के निर्देश पर बहादुरगंज थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट है। शनिवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया। जहां उसने बताया कि वह अक्सर अपनी चचेरी बहन की ससुराल जाती थी। इसी दौरान बहन के देवर मुबस्सीर से उसकी दोस्ती हो गई। कुछ ही दिनों के बाद उनकी दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। मुबस्सीर ने उसे शादी करने का झांसा दिया और दुष्कर्म करने लगा। लगातार दुष्कर्म किये जाने से पीड़िता के गर्भ में मुबस्सीर का बच्चा पलने लगा। जिसकी जानकारी मिलते ही मुबस्सीर ने उसे धोखे में रखकर गर्भपात करा दिया और शादी करने से इंकार कर दिया।














[the_ad id="71031"]

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!