टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों के साथ की बैठक ,कांडों की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसपी इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों के साथ बैठक की। शनिवार को टाउन थाना स्थित अनुसंधान कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को दिए गए कांडों की समीक्षा की और निष्पादन की दिशा में कई दिशानिर्देश दिये। इस दौरान प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को सिरिस्ता पंजी संधारण करने और इसे अद्यतन करने के लिए कार्यों का बंटवारा भी किया गया।






इसके साथ ही विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष ने महत्वपूर्ण टिप्स भी दिया। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए गस्त में तेजी, मद्यनिषेध कानून को कड़ाई से लागू करने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी आदि के लिए कार्ययोजना भी तैयार की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पीएसआई के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्हें बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखाए गए। इस मौके पर पीएसआई राहुल कुमार, कुणाल कुमार, विनीता कुमारी, रुपाली कुमारी, अंचला शर्मा, खुश्बू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित सभी पीएसआई मौजूद थे।






[the_ad id="71031"]

टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों के साथ की बैठक ,कांडों की हुई समीक्षा

error: Content is protected !!