नव दंपति ने फलदार वृक्ष लगाकर नव दांपत्य जीवन में किया प्रवेश, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मानव मूल्यों की रक्षा के साथ धरती की सुरक्षा : श्यामानन्द

किशनगंज /संवादाता पाणीग्रहण संस्कार की पावन वेला पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा मोतीपुर,कोचाधामन के भानु सिंह ने नव – दाम्पत्य जीवन की शुरुआत में अपनी धर्मपत्नी मधु के साथ दस फलदार वृक्ष लगाकर नए जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर जिले के प्रखंडों से गायत्री – परिवार की उपस्थिति रही। प्रति भोज के साथ -साथ वृक्षारोपण एव वेदमूर्ति तपोनिष्ट प० श्री राम शर्मा आचार्य गायत्री परिवार के संस्थापक द्वारा रचित साहित्य का वितरण किया गया।

पाणीग्रहण संस्कार की पावन वेला पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा मोतीपुर,कोचाधामन के भानु सिंह ने नव – दाम्पत्य जीवन की शुरुआत में अपनी धर्मपत्नी मधु के साथ दस फलदार वृक्ष लगाकर नए जीवन की शुरुआत की। वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री श्याम आनंद झा की प्रेरणा से उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का कार्य किया। इस अवसर पर जिले के प्रखंडों से गायत्री – परिवार की उपस्थिति रही। प्रति भोज के साथ -साथ वृक्षारोपण एव वेदमूर्ति तपोनिष्ट प० श्री राम शर्मा आचार्य गायत्री परिवार के संस्थापक द्वारा रचित साहित्य का वितरण किया गया।

मानसिक एव वैचारिक पवित्रता को कार्यन्नवित करने के उद्देश्य से गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका का भी वितरण किया गया।महती आयोजन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत प्र० अ० ने कहा हमारा मूल उद्देश्य है मानवीय मूल्यो को रचनात्मक दिशा धारा देकर सहकार सहयोग, सकारात्मक सफल एवं श्रेष्ठ जीवन जीकर अपनी प्राचीन संस्कृति की गौरव – गरिमा को प्रतिस्थापित करना ।

उन्होंने कहा की 16 प्रकार के संस्कारों में जिस भी प्रकार का संस्कार मनाया जाता है – उसमे वृक्षारोपण अनिवार्य किया गया है। संस्कारों की परंपरा सिर्फ विधि – व्यवस्थाओ में सिमट कर रखने के बजाय उसे रचनात्मक सृजनात्मक दिशा देने का हमारा परम लक्ष्य है।इस कार्यक्रम से जनमानस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ते देखा गया।
कार्यकर्म की सफलता के श्री राकेश कुमार, अधिवक्ता कमलेश कुमार, हेमंत चौधरी, भानु सिंह, मधु देवी,प्रेम लाल सिंह,कमल प्रसाद सिंह, सुनीता देवी,, पिंकी कुमारी, सपना कुमारी, एवम समस्त ग्रामीण का भी उपस्थिति रही।











[the_ad id="71031"]

नव दंपति ने फलदार वृक्ष लगाकर नव दांपत्य जीवन में किया प्रवेश, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

error: Content is protected !!