टेढ़ागाछ में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन,सैकडो ग्रामीण हुए लाभान्वित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रखंड स्थित हाई स्कूल परिसर में बुधवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन किशनगंज कौशल किशोर के द्वारा फीता काटकर आयोजित स्वास्थ्य मेले का विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला परिषद, प्रखंड प्रमुख,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आईसीडीएस के कर्मियों, जीविका के कर्मी आदि की उपस्थिति रहीं।






जहां स्वास्थ मेले में मुख्य रूप से निशुल्क चिकित्सकीय सेवा, जांच, टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न परामर्श दिया गया। वहीँ मौके पर आईसीडीएस टेढ़ागाछ के स्टाल पर विभागीय गतिविधियों की झाँकी साफ साफ नजर आ रही थी।आईसीडीएस के स्टॉल पर सेविकाओं द्वारा पोषण अभियान के तहत चलने वाले गतिविधियों अन्नप्राशन व गोद-भराई के बारे में विशेष रूप से बतलाया गया।वहीँ सेविकाओं ने स्टाल पर पोषण के महत्व, अनीमिया से बचाव, डायरिया से बचाव, पारंपरिक भोजन के महत्व, साफ-सफाई, टीकाकरण, MKUY व PMMVY आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।


वहीं सिविल सर्जन ने मेले के उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों को मेले के दौरान दिए जा रहे लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक करना हम सभी का दायित्व हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने विभागीय स्तर पर इस तरह के स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने का सराहाना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आम जनता को अनुभवी व अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करवाने का मौका मिलता है, साथ ही परामर्श भी दी जाती है, वो भी निशुल्क। इस तरह के मेले से लोगों को समुचित लाभ मिलती है। मेले के दौरान विभागीय कर्मियों के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के अमूमन सभी जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।











टेढ़ागाछ में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन,सैकडो ग्रामीण हुए लाभान्वित

error: Content is protected !!