कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय भभुआ एवं मोहनिया में प्राप्त आवेदनों की संख्या 14,387 निष्पादित आवेदनों की संख्या 13,781 लंबित आवेदनों की संख्या 606 है।बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अंचलवार अतिक्रमण से संबंधित लंबित मामले निम्न प्रकार है।
अतिक्रमण के कुल मामलों की संख्या 420, अतिक्रमण मुक्त मामलों की संख्या 275, अतिक्रमण के लंबित मामलों की संख्या 120, वैसे लंबित मामले जो किसी न्यायालय में विचाराधीन है 25 है।लोक शिकायत निवारण से संबंधित सीएम डैशबोर्ड एंड पीएम पोर्टल के लंबित आवेदन है।सीएम डैशबोर्ड पर कुल 30 आवेदन एवं पीएम पोर्टल पर 23 आवेदन हैं कुल 53 आवेदन है। जिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों को निष्पादित करने हेतु विभागीय अफसरों को निर्देशित किया है।
Post Views: 140