पटना जा रही बस से यात्री का लैपटॉप व 84 हजार रूपये चोरी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

अज्ञात बदमाशों ने पटना जा रहे एक व्यक्ति का बैग चोरी कर लिया। बैग में लैपटॉप सहित 84 हजार रुपये रखा था। शुक्रवार देर शाम स्थानीय बस स्टैंड में घटित घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

राजरथ बस में सफर कर रहे पीड़ित यात्री ने सहयात्रियों के साथ मिलकर बदमाश की काफी तलाश की। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। बेलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के पद पर तैनात पीड़ित अमृत सागर की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।






पीड़ित ने बताया कि उसने पटना जाने के लिए राजरथ बस में स्लीपर सीट बुक कराया था। निर्धारित समय पर वे बस स्टैंड पहुंचे। बस की सीट पर बैंग रख दिया। बैग में 84 हजार 300 रूपये व एक लैपटॉप था। बैग को रखकर थोड़ी देर के लिए बस से नीचे उतरे। लेकिन जब वापस आया तो बैग गायब था। उन्होंने बताया कि पत्नी के कॉलेज का फिस जमा करने के लिए पटना जा रहे थे। बहरहाल पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






पटना जा रही बस से यात्री का लैपटॉप व 84 हजार रूपये चोरी,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!