किशनगंज /सागर चन्द्रा
लंबी अवधि से अंतिम वेतन प्रमाण पत्र समर्पित नहीं किया किये जाने को लेकर दो थानाध्यक्ष पर गाज गिरी है। एसपी इनामुल हक मैगनू ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार और गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष संजय राम को पदच्युत करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही कोचाधामन थाना के अवर निरीक्षक चन्द्रमा चौधरी और टेढ़ागाछ थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को भी तत्काल प्रभाव से पुलिस कार्यालय, किशनगंज तबादला कर दिया है।
सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अपना-अपना अंतिम वेतन प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अवर निरीक्षक राजनारायण सिंह और अवर निरीक्षक नंद किशोर सहनी को भी एक सप्ताह के अंदर अपना-अपना अंतिम वेतन प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश एसपी ने दिया है।
एसपी डॉक्टर इनामुल हक मैगनू ने कहा कि जिस पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ससमय अंतिम वेतन प्रमाण पत्र समर्पित नहीं किया जाता है तो उन्हें कर्तव्य से अनुपस्थित मानते हुए निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के द्वारा अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया था।
सभी अधिकारी बिना वेतन के ही अपने-अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। अंतिम वेतन प्रमाण पत्र समर्पित करने के लिए उन्हें पूर्व में कई बार निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद भी उन सभी के द्वारा अंतिम वेतन प्रमाण पत्र समर्पित नहीं किया गया। जो उनके वरीय पदाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को दर्शाता है।