गाँव के बधार मे मिला युवक का शव, तीन दिन से लापता था युवक, जाँच मे जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ गाँव मे एक मामला सामने आया है जहां पर तीन दिन से लापता एक युवक का शव उसके ही गाँव के बधार से बरामद हुआ है । युवक कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ गांव निवासी उमेश चौबे का पुत्र शिवम चौबे बताया जा रहा है। बता दें कि युवक बीते 3 दिनों से घर से लापता थ। परिजन शिवम के लापता होने के बाद से उसकी तलाश कर रहे थे।






लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था। गांव में कुछ लोग खेत की ओर गये तो वहा पास में दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है । शव को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की लगभग दो रोज पहले हत्या कर के फेका गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया । वही पुलिस मामले की जांच मे जूट गयी है ।









गाँव के बधार मे मिला युवक का शव, तीन दिन से लापता था युवक, जाँच मे जुटी पुलिस

error: Content is protected !!