बोचहाँ उपचुनाव जनता की हुई जीत : प्रभात यादव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

युवा राजद जिला महासचिव प्रभात यादव ने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां उप चुनाव में राजद सीट से विधायक बने स्व० मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान की जीत का श्रेय बोचहां विधानसभा की तमाम जनता को दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। उनकी आंखें भी खोल दी है और आए नतीजों ने साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार बिहार में बढ़ रहे हत्या, लूट, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पूर्ण रूप से असफल साबित हो चुके हैं।






जनता इनसे ऊब चुकी है और अब बदलाव चाहती है। इस उपचुनाव के माध्यम से जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी चुनाव में राजद को अपार बहुमत से जिताकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। प्रभात यादव ने कहा कि यह जीत बोचहाँ की जनता की जीत हुई है। अमर पासवान को बधाई। बोचहाँ के सभी जाति-धर्म के लोगों ने हमारे राष्ट्रीय जनता दल को हृदय से अपनाया इसके लिए अंतर्मन से आभार। हमारा राजद परिवार अब और बड़ा हो गया। यह प्रचंड जीत हमारे ऊपर जनता का ऋण है जो हम सेवा एवं समर्पण से चुकाएंगे ये विश्वास दिलाते हैं। दिवंगत विधायक स्व० मुसाफिर पासवान जी को श्रद्धाजंलि देते हुए सब को धन्यवाद देता हूँ।









बोचहाँ उपचुनाव जनता की हुई जीत : प्रभात यादव

error: Content is protected !!