अररिया /अरुण कुमार
सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने पुर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें पुर्णिया विश्वविद्यालय व फारबिसगंज कालेज का नाम विश्व विख्यात साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वरनाथ रेणु जी के नाम पर करने की मांग की है. इसके साथ हीं सामाजिक कार्यकर्ता ने फारबिसगंज कालेज में पीजी की पढाई भी शुरू करने की मांग की है, जिसके आलोक में कुलपति राजनाथ यादव जी ने बताया की सरकार की पालिसी है की प्रत्येक जिले के किसी एक कालेज में पीजी की पढाई हो।
जिसमें अररिया जिलान्तर्गत अररिया कालेज अररिया का चयन हुआ है लेकिन वे सरकार से आग्रह करेंगे की सीमावर्ती इलाका होने के कारण फारबिसगंज कालेज में भी पीजी की पढाई शुरू किया जाए. इसके साथ सामाजिक कार्यकर्ता ने फारबिसगंज कालेज पर विशेष ध्यान रखने की बात भी कुलपति महोदय से की है.सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कुलपति द्वारा उन्हें बताया गया की पुर्णिया विश्वविद्यालय में रेणु पीठ की स्थापना पूर्व के कुलपति द्वारा आनन फानन में कर दिया गया है मगर विधिवत उसका जो सरकारी प्रकिया होता है वह नहीं हो सका है जिसके लिए उन्होंने काम शुरु कर दिया और जल्द ही राज्य सरकार के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा सारी औपचारिकता पूर्ण कर ली जाएगी. सामाजिक कार्यकर्ता के आग्रह पर उन्होंने कहा है की वे जल्द हीं फारबिसगंज कालेज का निरक्षण करेंगे.