किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड अन्तर्गत 12वी बटालियन एसएसबी के जवानों द्वारा पिलर संख्या 153/1 एवं 154/1 के बीच नेपाल से भारत तस्करी की नियत से लाए जा रहे तीन मवेशियों को जप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्री गस्ती के दौरान एसएसबी के जवानों में मुख्य रुप से एएसआई भूरी सिंह,हेड कोंसटेबल राहुल आदि ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे नेपाल से लाए जा रहे गायों को देखा तभी आरोपी ,जवानों को अपनी ओर आता देख मौके पर गायों को छोड़ फरार हो गया।
एएसआई भूरी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी के जवानों द्वारा सीमा पर किसी भी तरह के अवैध हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है।




Post Views: 149