किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के लाइन मोहल्ला में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर को धू धू कर जलता देख कुछ युवक आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे। लेकिन इसी बीच दुर्भाग्यवश सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से तीन युवक झुलस गए।
इस बीच धमाके की जोरदार आवाज को सुनकर पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल नूर जमाल, मुंतजिर आलम और आजाद आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है और घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।




Post Views: 164