किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कार्रवाई एक शराब तस्कर के साथ साथ एक शराबी को भी गिरफ्तार किया है। शहर के फरिंगगोड़ा वार्ड नंबर नौ में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर गठित टीम ने फरिंगगोड़ा निवासी नवीन कुमार दास के घर दबिश दी और छह लीटर चुलाई शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना के कुछ ही देर बाद उत्पाद विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर फरिंगगोड़ा निवासी संतोष कुमार दास को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया। जहां आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।




Post Views: 148