किशनगंज /सागर चन्द्रा
कांडों के निष्पादन में उदासीनता बरतने और तय लक्ष्य को प्राप्त नहीं करनेवाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। एसपी इनामुल हक मैगनू ने ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध सख्त रूख अख्तियार करते हुए दो से तीन दिन के वेतन पर रोक लगा दी है। इस कार्रवाई की जद में एसआई,एएसआई रैंक के साथ सिपाही भी आ गए हैं। इन सभी कर्मियों के मार्च महीने के वेतन में से कुछ दिनों का वेतन जब्त किया गया है। हालांकि एसपी की यह कार्रवाई लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध चेतावनी स्वरूप की गई है।
भविष्य में उनके कार्यकुशलता के आधार पर वेतन को रिलीज कर दिया जाएगा। मंगलवार को पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी। वहीं एसपी ने बताया कि कुल 62 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का दो से तीन दिनों का वेतन को काटा गया है। कार्रवाई में एसआई,एएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जद में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम भी शामिल है।
टीम के द्वारा शराब बंदी कानून को कड़ाई से लागू करने में शिथिलता बरती गई है। इसके साथ ही रात्रि गस्ती में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। बेहतर परफॉर्मेंस करने वालों को सम्मानित किया जाऐगा। जबकि लचर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को दंडित भी किया जाऐगा।



