कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत उप डाकघर भगवानपुर में ग्राहकों के बैठने, पेयजल एवं शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है । जिससे खाता धारियों को पोस्ट ऑफिस में काफी असुविधा होती है। इस समस्या को लेकर ग्राहकों ने काफी आक्रोश जताया ग्राहकों का कहना है कि उप डाकघर भगवानपुर में आने के बाद न तो बैठने के लिए स्पेस भरी जगह है न ही कोई व्यवस्था है नहीं पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है ।
वही महिलाओं ने कहा कि उप डाकघर घर के अंदर शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। वही सोख्ता भरी शौचालय से इतनी बू आती है कि डाक कर्मी नाको तले रुमाल दबाकर काम करने को विवश है। बता दें की प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत योजना के तहत प्रत्येक घर में शौचालय एवं प्रत्येक कार्यालय में शौचालय बनाने की योजना थी, इसके बावजूद भी उप डाकघर भगवानपुर में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है।
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर को शुद्ध जल देने का व्यवस्था किया गया है लेकिन इन सभी योजनाएं उप डाकघर मे सार्थक दिखती नजर नहीं आ रही है । वही उप डाकपाल संजय सिंह के द्वारा जबसे पदभार ग्रहण किया गया है तब से उप डाकघर में ग्राहकों के लिए काफी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। उप डाकघर मे जो भी तकनीकी व्यवस्था है उसे चुस्त-दुरुस्त किया गया है ।
ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। लेकिन कुछ मूलभूत सुविधाएं जो सरकार या मकान मालिक के द्वारा दी जानी चाहिए वे सुविधाएं उप डाकघर को नहीं मिल पा रही हैं। वही इस संबंध में पूछे जाने पर उप डाकपाल संजय सिंह ने बताया कि हम सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने का प्रयास करता रहता हूं मैं चाहता हूं कि भगवानपुर उप डाकघर में कोई कस्टमर आए उसको किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पोस्ट ऑफिस के जितने भी ग्राहक हैं मैं उनका सहृदय सम्मान प्रयासरत रहता हूं।