किशनगंज /विजय कुमार साह
भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट द्वारा बहादुरगंज मार्केटिंग यार्ड में सोमवार को पंचायत कोऑर्डिनेटर के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें राज्य से आए हुए राज्य प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा पंचायत में चलने वाली एजेंडा की विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया ट्रस्ट द्वारा समाज में रोजगार का उत्थान किया जाएगा।जिसके लिए मीटिंग में महिला मीटिंग स्वयं सहायता, वर्क मीटिंग शिक्षा मीटिंग, बाल मजदूरी, बाल विवाह, पौधारोपण आदि एजेंटों पर चर्चा की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष राधा देवी, राकेश कुमार पंचायत कोऑर्डिनेटर शंभू कुमार साह, विजय कुमार साह सहित दर्जनों कोऑर्डिनेटर शामिल थे।




Post Views: 152