एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल पदाधिकारी रहे मौजूद
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वधान आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत न्यू इंडिया @75 कार्यक्रम के प्रथम चरण में एड्स और यक्ष्मा जागरूकता अभियान में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ, कैमुर में एड्स पर जागरूकता वीडियो प्रतियोगिता जो 1 मिनट तक का होना था में 13 प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी जिसमे ओम प्रकाश शर्मा,आनंद कुमार,शिवम कुमार,सुरभि कुमारी,अनन्या पाठक,अनामिका पाठक,शुभम सिंघम मेहता एवम अन्य ने भाग लिया।
उस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुचि कुमारी बीए प्रथम अंग्रेज़ी, द्वितीय पर बीए प्रथम इतिहास वंशिका कुमारी और तृतीय स्थान पर बीसीए के अतूलानंद को बिहार राज्य द्वारा पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेज पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ राजीव श्रीवास्तव द्वारा और न्यू इंडिया @75 की नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा पटेल की उपस्तिथी में सेमिनार कार्यक्रम के दूसरे दिन सम्पन्न हुआ।निम्नलिखित पुस्तके विजेता प्रतिभागियों को दिया गया बिहार सामान्य ज्ञान, निबन्ध कौशल, भाषण कला, जूनियर इंग्लिश स्पीकिंग इत्यादि।