कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)
कैमूर में टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। गौरतलब हो कि निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान,पटना के निर्देश के आलोक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी बिहार को निर्देश दिया गया है।
कि बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में 17 अप्रैल को आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड कक्षा 6 से 12 एवं टैलेंट नर्चर कार्यक्रम तीन स्तर पर प्रथम स्तर कक्षा 6 से 12 द्वितीय स्तर स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं तृतीय स्तर यूपीएससी ,नेट, जेआरएफ आदि की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रो को शामिल किया जाए।
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन करने कि अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी। प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि 14 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिला संयोजक ने बताया कि टैलेंट सर्च इन मैथमेटिकल ओलंपियाड में सफल अभ्यर्थियों को अवार्ड एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।