किशनगंज :जिला परिषद सदस्य निरंजन राय की अगुआई में जिप सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /इरफान


मंगलवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के जिला परिषद सदस्य निरंजन राय के नेतृत्व में अन्य पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने किशनगंज जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिला पार्षद निरंजन राय के द्वारा दो आवेदन दी गयी,जिसमे प्रखंड के महानंदा नदी के कटाव क्षेत्र में आने वाले पंचायतों में कटाव रोधी कार्य वर्षात से पूर्व करवाने की मांग,व प्रखंड के मिर्जापुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलुआहाट में चार दिवारी व स्टेडियम,फाला पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भेलागाछी में चार दिवारी व स्टेडियम की मांग,व डूबानोचि पंचायत स्थित तारणी मैदान में स्टेडियम की मांग की आदि शामिल है।






वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पार्षद निरंजन राय ने बताया कि प्रखंड के मिर्जापुर,फाला,डुबाणोचि,क्षेत्र काफी पिछड़ा है जिस कारण इस क्षेत्र में कई तरह के खेल प्रतिभा को उचित स्थान नही मिल पा रहा तथा संसाधन की भारी कमी है,साथ ही प्रखंड के तैयबपुर बाजार पम्प हाउस,फुलबारी,मदरसा बरापोखर स्कूल एवं आदिवासी टोला,कलियागंज शिव मंदिर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलियागंज,फाला,डूबानोचि,गोरीहाट कब्रिस्तान,सेठाबारी,टम्पू बाजार, सहित कस्वाकलियागंज,फाला,डुबाणोचि, मिर्जापुर,बूढ़नई पंचायत के कई क्षेत्र कि हजारों की आबादी महानन्दा नदी के कटाव का दंश झेल रहा है।

जिससे ग्रामीण परेशान है।इन तमाम समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत करवाते हुए समस्या के समाधान की मांग जिला पार्षद निरंजन राय ने की है।वहीं जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि अगर हमारी जनहित की मांग पूरी नही होती है,तो हम मजबूरन आंदोलनात्मक रूप अपनाने को बाध्य होंगे।वहीं आवेदन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि,बहुत जल्द सम्बंधित विभाग को निर्देश देकर स्थलीय जांच करवा कर,जनहित में आगे की कार्रवाई की जाएगी।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिला परिषद सदस्य निरंजन राय की अगुआई में जिप सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!