किशनगंज :ट्रेन से कटकर एक रेलकर्मी की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पहाड़कट्टा (किशनगंज) /इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र मंगलबार के सुबह सिल्लीगुड़ी कटिहार रेल खण्ड स्थित तैयबपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल से पांच सौ गज की दूरी पर पटरी पर कार्य कर रहे रेल कर्मी की सिल्लगुड़ी की ओर से आ रही बालुरघाट एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है। ट्रेन से कटने पर शव इस प्रकार क्षतविक्षत हुई थी कि लोग तबतक शव के समीप नहीं जा सके जबतक शव के शरीर को कपड़े से ढका नहीं गया।

इधर घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेन जाकर रुक गई,ओर ट्रेन के चालक तथा गार्ड भी घटना स्थल तक पहुंच गए।वही मौके पर रेल पुलिस भी पहुंच कर घटना का जायजा ले रहे थे। और पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :ट्रेन से कटकर एक रेलकर्मी की मौत

error: Content is protected !!