दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में किशनगंज के मुकेश बने चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

 दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सलेसियन कॉलेज सिलिगुड़ी द्वारा अपने कॉलेज कैंपस में विगत 26 मार्च से सलेसियन मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपने जिले के खिलाड़ी मुकेश कुमार चैंपियन बनकर लौटे हैं। इन्हें चैंपियन ट्रॉफी के साथ-साथ नगद ₹2000/ पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

 इस संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इसमें भाग लेने वाले अपने सभी प्रतिभागियों के कोच कमल कर्मकार ने आगे बताया कि अपने जिले के खिलाड़ियों में मुकेश के साथ-साथ , सूरोनॉय दास, जयब्रतो दत्ता ,ऋत्विक मजूमदार, प्रत्यूषी जैन, रूपिका जैन, वंश झंवर एवं ऋषि झंवर भी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के साथ-साथ जलपाईगुड़ी, मयनागुड़ी, गंगटोक ,सिक्किम, दार्जिलिंग, किशनगंज एवं आसपास के क्षेत्रों से कई दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया।

चैंपियन खिलाड़ी मुकेश को संघ के संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन के साथ- साथ कई अन्य लोगों ने बधाई दी। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम अपने जिले के सभी खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं एवं पिछले 25 वर्षों से अपने संघ के माध्यम से इस खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी का सुखद परिणाम है कि यह खेल अब अपने जिले का संस्कृति बन चुका है एवं हमारे खिलाड़ीगण समय-समय पर विभिन्न मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने साथ- साथ हम सब का भी मान बढ़ा पाने में सक्षम हो रहे हैं।

दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में किशनगंज के मुकेश बने चैंपियन

error: Content is protected !!