किशनगंज:एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग कर थाना अध्यक्षों को पर्व त्यौहार पर विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्बान

पर्व त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे।इसके लिए थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे। पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए कड़ी करवाई करेंगे वही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर पुलिस की सोशल मीडिया शेल की पैनी निगाह रहेगी।इस प्रकार का मामला अगर आता हैं तो थाना अध्यक्ष त्वरित करवाई करेंगे। यह निर्देश शनिवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे।

एसडीपीओ ने कहा कि अभी चैत नवरात्र चल रहा है।इसी सप्ताह में रामनवमी भी है।चैती छठ भी इसी सप्ताह में है।वही रविवार से रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है।ऐसे में पर्व-त्योहारों को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरते हुए सुरक्षा के इंतजाम करेंगे।रामनवमी मेंं निकाले जाने वाले जूलूस को लेकर भी सतर्कता बरती जानी है।जुलूस वाले मार्गों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।चैती छठ को लेकर थानाध्यक्ष भीड़ वाले छठ घाटों को चिन्हित करेंगे।वहां पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

चैत नवरात्र को लेकर चिन्हित मंदिरों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।एसडीपीओ ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाना है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए।

शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष एसके हिमांशु, ठाकुरंगज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह , पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष बेदानंद कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश आदि मौजूद थे।
















किशनगंज:एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग कर थाना अध्यक्षों को पर्व त्यौहार पर विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देश

error: Content is protected !!