देश/डेस्क
यूपी के कानपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया गया जिसमें 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए एवं कई घायल है । डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा307के तहत मामला दर्ज़ किया गया था,पुलिस उसे पकड़ने गई थी।लेकिन उन्होंने वहां जेसीबी लगा दी थी जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए।जिसका फायदा अपराधियों के द्वारा उठाया गया और
जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई,जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे ।इसलिए हमारे 8 कर्मी शहीद हुए साथ ही
हमारे लगभग7आदमी घायल हो गए।ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है। कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही है इसमें STF को भी लगाया गया है।
IG/STF मौके पर पहुंच रहे हैं। कानपुर STF पहले से ही कार्यरत है। इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी ।घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ।