राशिफल : 25 मार्च 2022,शुक्रवार का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शुक्रवार,तिथि :अष्टमी ,विक्रम संवत 2078,पक्ष :कृष्ण ,आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़े

प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशि : आज का दिन मिला जुला रहेगा ।स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी हो सकती हैं। यदि आपने किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। छोटे व्यापारियों को अपने धन का निवेश करने से बचना बेहतर रहेगा, लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्यों को भी देखना होगा, नहीं तो आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय के लिए टल सकता है। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के सेवानिवृत होने के कारण परिवार में पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

वृष राशि : आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको कुछ अत्यधिक जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। संतान को यदि आप किसी कार्य को सौंपेंगे, तो वह उसे पूरा करके देंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आपका किसी संपत्ति का वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो वह भी समाप्त हो सकता है। आपको अपने भाइयों से परस्पर प्रेम मिलेगा, जिसके कारण आपका प्रेम और गहरा होगा।  अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। यदि आप किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जाए, तो उन्हे आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा।स्वास्थ्य सही रहेगा ।

मिथुन राशि :आज का दिन बहुत सुंदर रहेगा।भाग्य का साथ मिलेगा । आज संतान ने यदि सरकारी नौकरी के परीक्षा की तैयारी की थी, तो उसमें उन्हे सफलता मिल सकती है। बिजनेस में आपको किसी वरिष्ठ सदस्य या किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह करना पड़ सकता है। आप कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे आपके परिवार का नाम रोशन होगा। आपको अत्यधिक धन लाभ के चक्कर में अपने धन को गलत जगह निवेश करने से बचना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। नवविवाहित जातकों के बीच कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा ही निपटाया जाएगा।






कर्क राशि : आज का दिन सामान्य रहेगा । व्यवसाय की योजनाओं को लांच करेंगे, तो वह भी आपको मन मुताबिक लाभ नहीं दे पाएंगे। धैर्य रखें। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ व्यय करेंगे। यदि आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आए, तो उसमें अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करें। राजनीति में जो लोग लंबे समय से हाथ आजमा रहे हैं, उन्हें  पार्टी द्वारा कुछ कार्य सौपा जाएंगा। कार्य क्षेत्र में आपके गुप्त शत्रु प्रबल रहेंगे।

सिंह राशि : आज का दिन मिला जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको महिलाओं से धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या है, तो उसमें आपको डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी है, नहीं तो वह समस्या बढ़ सकती हैं। आप अपनी संतान को विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी भेज सकते हैं, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। यदि माताजी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसे बढ़ाना नहीं है, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या : आज का दिन बहुत सुंदर रहेगा । आपको काम से संबंधित कुछ यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन्हें पाकर वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे। आप अपना कुछ धन दान पुण्य  के कार्यों में भी लगाएंगे, लेकिन जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत हैं, उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि उनके शत्रु उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा।






तुला राशि : आज का दिन बहुत सुंदर रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी फैसले को ले सकते हैं, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके लेना बेहतर रहेगा। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी। आपके परिवार में किसी पूजा-पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिनमें परिजनों का भी आना जाना होगा, लेकिन आपको अपने व्यापार की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वहां आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा ।धन लाभ होगा ।

वृश्चिक राशि : आज का दिन साधारण रहेगा । संयमित रहे। मानसिक शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। किसी पुराने मित्र से पुनः सम्पर्क हो सकते हैं। कारोबार में सुधार होगा। आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। लंबे समय से चली आ रही परेशान‍ियों से मुक्‍त‍ि की उम्‍मीद है।

धनु राशि- आज का दिन सुंदर रहेगा। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय वृद्धि भी होगी। वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं। पिता का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। सन्तान को कष्ट होगा।पत्नी के साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे ।






मकर राशि- आज का दिन मिला जुला रहेगा।कुछ परेशान रह सकते हैं।हालाकि संध्या तक सब ठीक हो जायेगा  कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। परिवर्तन से लाभ के अवसर भी मिल सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है लेकिन धैर्य बनाए रखे लाभ होगा। अच्छा संगीत सुने सुकून मिलेगा। कुछ पुराने मित्रों से सम्पर्क बन सकते हैं।

कुंभ राशि- आज का दिन सामान्य रहेगा।किसी के झमेले में टांग ना अड़ाए। माता-पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। खर्चों में वृद्धि रहेगी। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।

मीन राशि- आज का दिन ठीक ठाक रहेगा लेकिन क्रोध करने से बचे। किसी रुके हुए धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। कारोबार से आय में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। बातचीत में संयत रहें। वाणी में सौम्यता रहेगी। किसी मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं।







राशिफल : 25 मार्च 2022,शुक्रवार का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

error: Content is protected !!