सुपौल /राजीव कुमार
सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाका भीमनगर पंचायत में स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12 एवं 15 में गुरुवार को पहला स्थापना दिवस समादेष्टा IPS रवि रंजन की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से अधिकारियों एवं जवानों ने मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षु जवानों के द्वारा भव्य परेड की प्रस्तुति से हुई । साथ ही जवानों ने झांकी,पिटी और आर्म्स का प्रदर्शन किया।
जिसके बाद बटालियन के प्रवेश द्वार पर निःशुल्क मेंडिकल शिविर आयोजन किया गया जिसमे कोविड वैक्सिनेशन अन्य चिकित्सा लाभ आम लोगो को दिया गया।
वही मध्य विद्यालय भीमनगर में स्कूली बच्चों के बीच दहेज उन्मूलन एवं नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक के मध्यम से जागरूक किया गया।

साथ ही दिन के 3 बजे से शस्त्री मैदान में भीमनगर में पुलिस पब्लिक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया और शाम में बटालियन मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जवानों ने गीत-संगीत व देश भक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर समादेष्टा BSAP ( IPS ) 12,15 रवि रंजन कुमार, सहायक समादेष्टा BSAP ( IPS ) 15 पूरन कुमार झा, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार,धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार चौधरी, अरुण कुमार सुमन एवं 15 के दिलीप कुमार झा,बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाव जेई ललन कुमार,15 के नि. स. परमानंद रवि दास,12 के अ. नि. स.विनोद राम, पारस राम,स.अ. नि.सह अध्यक्ष महाशंकर चौधरी,उपाध्यक्ष संजीव कुमार झासुरेश प्रसाद ठाकुर,सुनील कुमार उपाध्य, मंत्री उमाषंकर राय,राम उद्रेश राम, राम मोहन रजक,शिव नारायण यादव,हवलदार मेजर लक्ष्मण प्रसाद यादव,मनोज कुमार सिंह,सिपाही मनीष कुमार सिंह, परवीन कुमार, ललित कुमार, सिसिर सागर, अरबिंद कुमार पासवान,प्रभोष्ट राम प्रीत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल रहे ।
Post Views: 182