कैमूर के खिलाड़ियों 7 गोल्ड 7 सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में कैमूर ऑल ओवर चैंपियन बना। कैमूर के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड 7 सिल्वर और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर 14 17 19 बालक प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 22 से 24 मार्च तक डीएवी स्कूल जड्डूपुर में हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।

समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता डॉ संजय कुमार डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा विद्यालय के संस्थापक रामनवमी सिंह निदेशक दिनेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश ने सभी को बुके देकर सम्मानित किया। कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।