किशनगंज /इरफान
10 साल की उम्र में ही नदीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।बता दे की नदीम पिता महिनुद्दीन ने हाफिज की परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लिया है। जिसके हाफ़िज़ बन जाने के सम्मान में पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्ट पंचायत के मदरसा जिन्नतूल कुरआन रतुआ मदरसा 557 में एक खास प्रोग्राम रखा गया। वही बताया गया कि अगले वर्ष तकरीबन 10 हाफिजो की एक साथ दस्तारबंदी होगी ।

कार्यक्रम में सदर मुदरीस मौलाना बिलाल एवं मदरसा के सभी स्टाफ हाफ़िज़ सोएब , मास्टर अंसारुल , मास्टर महबूब एवं नसरीन बेगम सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे और स्थानीय पूर्व एवं तत्कालीन जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रोग्रम को सफल बनाने में बाहर से आए हुए खास मेहमान मुफ्ती शबी अख़्तर , मुफ्ती इजहार , मौलाना शाह आलम , मौलाना, इस्लामुद्दीन, मौलाना पजिर, हाफ़िज़ शाहबाज, हाफ़िज़ जुल्फीकार सहित दर्जनों मेहमान मौजूद थे। वहीं स्थानीय समाज सेवी सह ग्राम कचहरी के पंच सदस्य बाबा करीम तथा कारी सोएब का अहम योगदान रहा ।बताया गया की कारी साहब का इस मदरसे के बच्चो पर अहम योगदान रहा है उन्होंने कहा कि हम मदरसे के बच्चो के साथ थे, हूं और हमेशा रहूंगा इन बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोग्राम में मौजूद सभी लोगों दुआए पेश की गई।
बता दे की मदरसा जिनतुल कुरआन के अंदर ही मदरसा तहफजुल कुरआन की बुनियाद पूर्व सरपंच हाफ़िज़ जमील अख़्तर ने कि थी और उसी तहफजुल कुरआन में पिछले कई साल से तकरीबन 80 बच्चे हॉस्टल में रहते हैं और दिनी तालीम के साथ साथ अच्छी शिक्षा दीक्षा प्राप्त करते हैं।