किशनगंज /विजय कुमार साह
भारत-नेपाल सीमा के सुरक्षा में तैनात एसएसबी की बारहवीं बटालियन पैकटोला बीओपी के जवानों द्वारा शनिवार को गश्ती के दौरान पीलर संख्या 154/1 के समीप 33 बोतल बियर और शराब को जब्त किया गया। आरोपी महिला तस्कर पिंकी धामी, मीना धामी, विपत्ति धामी तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से नेपाली शराब को भारतीय क्षेत्र में लेकर आ रही थी। इस दौरान शराब के साथ आरोपी को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार तीनों महिला तस्कर के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर वसीम मलिक व एसएसबी हेड कोंसटेबल आशीष कुमार मेथी और सुभाष चंद्र राय तथा कोंसटेबल साके विजय कुमार और विनोद कुमार, कोंसटेबल अनिल ओराओ, अखंडा मंडल, मिलोडियस नर्जरी, महिला कॉन्स्टेबल रचना कुमारी, यादव रेखा ने पीलर संख्या 154/1 के समीप से 33 बोतल बियर और नेपाली शराब के साथ तस्कर को टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया है। तस्कर के विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के तहत तस्करी करने के आरोप में थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Post Views: 169