किशनगंज :बहादुरगंज में जीविका ने आयोजित किया रोजगार मेला, बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

युवाओं को मिला रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर

मेले में 639 युवाओं ने कराया पंजीयन

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज के रसेल हाई स्कूल मैदान परिसर में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई) अंतर्गत रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। जीविका के माध्यम से आयोजित इस मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए 639 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से 479 युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं 138 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कराया। यहाँ चयनित युवाओं को निःशुल्क स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाता है। बहादुरगंज, जीविका प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में सेल्स से जुड़ी नवभारत फ़र्टिलाइज़र कंपनी, ओरियन सिक्युरिटी इत्यादि कम्पनियों ने हिस्सा लिया। साथ ही मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत सेफएडुकेट, माँ सरस्वती, डॉन वास्को, हॉप केयर इत्यादि परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) ने भी हिस्सा लिया। रोजगार मेला में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने भी हिस्सा लिया।






रोजगार सह स्वरोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे निःशुल्क रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दी गई। इन संस्थानों में युवा – युवतियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है। रोजगार मेला का उद्घाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने जीविका के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने युवाओं को इस मेले का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जीविका के प्रभारी डीपीएम राजेश कुमार ने युवाओं को स्वरोजगार के महत्व को बताते हुए उन्हें नौकरी ढूंढने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया। अनुभव की उपयोगिता को बताते हुए उन्होंने युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगर को लेकर निर्भीक रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जीविका के जॉब मैनेजर शुभरंजन ने मेले के उद्देश्य से सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि डीडीयूजीकेवाई के माध्यम से युवाओं को उनकी रुचि एवं योग्यता अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इन संस्थाओं में युवा – युवतियों को सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सेल्स, कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल इत्यादि का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से आने वाले युवाओं को वरीयता दी जाती है। इस मौके पर जीविका बहादुरगंज के बीपीएम निक्की सेठिया ने मेले में भाग लेने वाले अतिथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मेले में युवाओं का जोश देखने को बनता था। कंपनियों के काउंटरों पर दिनभर उनकी भीड़ लगी रही। रोजगार व स्वरोजगार को लेकर लड़कियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। मेले में जीविका दीदियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य, रंगोली, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। मेला में जीविक में प्रबंधक शांतनु ठाकुर, रंजीत कुमार शर्मा, अनुपम आनंद, श्रीति मौजूद थे। जीविका सामुदायिक संगठन ( सीएलएफ ) की लीडर बसंती, मंज़िला, गुलेजान, रोजी दीदी ने भी मेले में भाग लिया। इस अवसर पर जीविका प्रखंड कार्यालय कर्मी राजदीप, रानी, विपुल, खुशबू, मनोज, मनीषा, घनश्याम, बुलबुल, राजेश मौजूद थे। ब्यूटी, काजल, प्रभाष, नारायण सहित कई कैडर मेले में उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज में जीविका ने आयोजित किया रोजगार मेला, बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा

error: Content is protected !!