किशनगंज :प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी



जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया।जहां निरीक्षण के क्रम में ओपीडी,प्रसूता वार्ड,दवा भंडारण कक्ष,दवा वितरण कक्ष,टीकाकरण कक्ष सहित अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकृष्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने किया।जहां अस्पताल परिसर की साफ सफाई एवम चिकित्सा कर्मियों को ससमय कार्य पर उपस्थित देख प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष जनक दिखे।




वहीं मौके से बीसीएम प्रतिमा दास,बीएचएम यशवंत कुमार,कोविड एलटी नौशाद आलम,मो तौसीक आलम को अनुपस्थित रहने की परिस्थिति में कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनकी उपस्थिति को उपस्थिति पंजी से काटने का कार्य किया एवम उनके विरुद्ध स्पस्टीकरण निकालने की बात भी कही है।


वहीं औचक निरीक्षण के क्रम में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनजीओ की ओर से मरीजों को ले जाने हेतु कार्यरत एम्बुलेंस की स्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने रोष प्रकट किया एवम जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट करने की बात कही।ताकि मरीजों को बेहतर इलाज हेतु ले जाने वाले एम्बुलेंस की स्थिति बेहतर हो सके।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी सुरेश लाल विश्वास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेसार अहमद,फार्मासिस्ट संतोष झा,चिकित्सक कविंद्र कुमार एवम स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।














किशनगंज :प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!