सुपौल /राजीव कुमार
चार राज्यों में बीजेपी के जीत पर सुपौल जिले सीमावर्ती वीरपुर के गोल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दिया एवं जश्न मनाया है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जात पात एवं भेदभाव से हटकर मतदाताओं ने वोट देकर बीजेपी को जिताया है ।
यह बीजेपी की जीत नहीं बल्कि सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास की जीत है।इस मौके पर पशुपति प्रसाद गुप्ता,दिवाकर कुमार, दिलीप कुमार, संजीत कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, नितीश जय,कुमार प्रसाद, बालेश्वर सिंह,प्रमोद गिरी, रविंद्र ठाकुर, राजेश सिंह, रिंकू गुप्ता, कल्याण मिश्र,एस मोहिद्दीन,अनिल सिंह,सत्येंद्र सिंह, अंबिका चरण,सागर सत्या, पिंटू कुमार, आदि शामिल थे।
Post Views: 169