लंबित मांगों को पूरा करने के लिए एसबीपी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ विहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ बिहार के आह्वान पर अपनी पुरानी लंबित मांगो के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 11 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए महाविद्यालय प्रांगण में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।






धरना में अबधेश कुमार, विनोद वर्ध्दन, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, बब्बन पांडेय मनोज कुमार के अलावे संविदा कर्मी सुधीर कुमार सिंह, राजू प्रसाद, भरत सिंह, नरेन्द्र शर्मा, पीर गुलाम, शशि कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, रामनन्द सिंह, मुलायम सिंह यादव, इंदु कुँवर, मंजू कुमारी मौजूद रहे।

इकाई संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इन स्थायी एवं नियमित कर्मीयो के लंवित माँगो के अलावे आउटसोर्सेज संविदा कर्मियों को नियमितीकरण की मुख्य मांग है।जिस पर बिहार सरकार मौन साधे हुए है।अगर समय से सरकार इन मांगों के सम्बंध में कोई न्याय नही करती है तो यह चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।









लंबित मांगों को पूरा करने के लिए एसबीपी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दिया धरना

error: Content is protected !!