किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याएं, माताएं व श्रद्धालु शामिल हुए। कलश में श्रद्धा पूर्वक कनकई नदी से पवित्र जल भरकर यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया। इस दौरान भक्तों ने विधिविधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नियम पूर्वक मंदिर में पूजा अर्चना किए।और हरिनाम के जयघोष से पुरा इलाका गुंजायमान हो गया।

इस मनोरम मनभावन दृश्य को देखने के लिए भक्त अपने अपने घरों के दहलीज पर निकल पड़े और भक्तिमय माहौल में लीन हो गए ।इस मौके पर श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह के अध्यक्ष सीताराम दास,मदन मोहन दास, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद दास, मनोज सिंह, बीबीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास, सुबोध कुमार, अभिषेक दास, राजीव कुमार दास,अभय सिंह आदि दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Post Views: 158