राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज में बैठक का आयोजन, प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा ने दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुब):

स्वाधीनता के 75 वें वर्ष और सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंंती के अवसर पर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित और इतिहास संकलन समिति बिहार और सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज भभुआ कैमूर के संयुक्त तत्वाधान ” आजाद हिन्द फौज और प्रवासी भारतीयों का प्रतिरोध और राष्ट्रीय चेतना ” नामक विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 7 और 8 अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा।राष्ट्रीय सेमीनार के आयोजन को लेकर प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षक और शिक्षकोतर कर्मचारियों की मीटिंग आज बुलाई गई ।


मीटिंग में कार्य सम्बन्धी कार्यों का बटवारा किया गया और नौ समितियों का गठन किया गया।जिसमे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई । प्राचार्य शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि पूरा महाविद्यालय परिवार इस सेमीनार को सफल बनाने में मदद करे । साथ ही कालेज को नैक में उच्च ग्रेड दिलाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाय।संयोजक डा अजीत कुमार राय ने बताया कि इस सेमीनार में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों से अध्येता भाग लेगे।






आजाद हिंद फौज, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और सुभाष चंद्र बोस के जीवन से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जायेगा । साथ ही प्रवासी भारतीयों का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उनके प्रतिरोध और राष्ट्रीय चेतना का चर्चा किया जाएगा । संयोजक ने सेमीनार से सम्बन्धित सुझाव सभी सदस्यों से मांगे । बैठक के अंत में पुस्तकालयध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह सेमीनार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है और इस सेमीनार में सभी कर्मचारी शैक्षणिक कार्यों में आपस में सहयोग करके कालेज को उच्च शिक्षण के नए प्रतिमान के रूप में स्थापित करेगे ।


इस मीटिंग में प्राचार्य डाक्टर शंकर प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष डा सीमा पटेल, संयोजक डा अजीत कुमार राय, सह संयोजक डा. अखिलेंद्रनाथ तिवारी, डा. केशव प्रसाद भारती, प्रो जगजीत सिंह, प्रो बसंता ,डा महेश प्रसाद,डा सीमा सिंह, डा. अन्नपूर्णा गुप्ता, डा नेयाज अहमद सिद्दकी, प्रो माया सिन्हा, प्रो बृजराज प्रसाद गुप्ता,डा. आनंद प्रकाश, प्रो रविंद्र,प्रो सैयद असद करीम और डा. मुकेश कुमार,प्रो उपेन्द्र कुमार,डा धनंजय राय, प्रो रवनीश उपस्थित थे । शिक्षकेतर कर्मचारियों में श्री सत्येंद्र कुमार, श्री विनोद वर्धन, श्री अवधेश कुमार, श्री प्रदीप कुमार और जयप्रकाश इत्यादि उपस्थित थे । छात्रों में अंकित कुमार, शुभनम और अतुल उपस्थित थे।इस राष्ट्रीय सेमीनार में भारत के देश और विदेश के सैकड़ो प्रोफेसर, शोधार्थी, छात्र और छात्राओं को निमंत्रण दिया जा रहा है।











[the_ad id="71031"]

राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज में बैठक का आयोजन, प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा ने दिए निर्देश

error: Content is protected !!