कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भाकपा माले के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला डेलीगेट के चयन हेतु चुनाव हुआ। गौरतलब हो कि भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी के 11 वा राज्य सम्मेलन 25 से 27 मार्च को गया मे होने वाला है।जिसको लेकर कैमूर जिला कमिटी से डेलिगेट के चयन हेतु चुनाव किया गया। चुनाव में पर्यवेक्षक भाकपा माले के बिहार राज्य कमिटी के सदस्य कामरेड संजय सिंह व चुनाव के रिटर्निंग आफिसर बिहार राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड विजय यादव के देख रेख मे सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन के डेलिगेट के लिए 14 उम्मीदवार मैदान मे थे। जिसमे 9 लोग को चुनना था। चुनाव में 47% वोट पड़ा। जिसमे कामरेड बबन सिंह,कामरेड दुखी राम, कामरेड मोरधवज सिंह,कामरेड महेश,कामरेड जयप्रकाश निराला, कामरेड बलिराम प्रसाद, कामरेड मनीष कुमार,कामरेड बाढू मुसहर,कामरेड लुटावन प्रसाद को चयनित किया गया। बिहार राज्य सम्मेलन मे बिहार के सभी जिला से प्रतिनिधि चुन कर जायेगे। सम्मेलन मे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विषय पर जनता के समस्याओ पर बिचार विमर्श किया जाएगा तथा संगठन को मजबूत करने के लिए योजना बनाई जाएगी। इसकी जानकारी भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने दी।
Post Views: 118