किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस की समीक्षा बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


स्वास्थ्य के सभी सूचकों पर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करें


आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो के कुपोषण जांच,प्री स्कूलिंग,पोषाहार वितरण हेतु नियमानुसार कार्य करने का निर्देश

ज़िले में 79.6 % प्रथम एवं 87.2 % दूसरा डोज दिया गया : डीएम

किशनगंज :कोरोना महामारी के दौर में निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है। इसे फिर बेहतर ढंग से संचालित किये जाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा है कि संक्रमण की सभी लहर से लड़ने के लिए आवश्यक है कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ससमय प्रथम , सेकेंड एवं प्रिकौशन डोज को पूरा करते हुए कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले किशनगंज में अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से से काफी बेहतर हुई हैं । स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि मैटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इम्युनाइजेशन, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवाओं में निर्धारित मानकों में महामारी के दौर में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है। रचना भवन के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं सामेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी ।


ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण दिवस को सुदृढ करने का लिया गया निर्णय :


जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बैठक में स्वास्थ्य एवं आई सी डी एस विभाग को आपसी समनवय स्थापित करते हुए शतप्रतिशत जिले के सभी ग्रामीण स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण दिवस जो मनाने का निर्देश दिया गया है जिसमे मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य एवं कुपोषण को दूर भगाने में काफी सहयोग मिलेगा | साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं के लिए चलाया जा रहा जिसमें प्रसव पूर्व 4 हीमोग्लोबिन, बीपी जांच की जाती है, जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, डिलीवरी के दौरान व इसके तत्काल बाद जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा का अनुपालन शत-प्रतिशत होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को गंभीरता से लेते हुए ससमय आईएफए का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया।







सहयोगी संस्था के प्रयास से स्वास्थ्य सेवाओं में होगी बेहतरी:


बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिये यूनिसेफ, डब्लू एच ओ , पाथ , केयर इंडिया , डोक्टर फॉर यू , सिफार जैसे सहयोगी संस्था के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों से कोविड टीकाकरण के साथ नियमित टीकाकरण के मामलों में जिले के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने संस्था द्वारा आगे भी इसी तरह के प्रयास की उम्मीद जाहिर की। जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में संस्था का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। कोविड टीकाकरण मामले में संस्था के प्रतिनिधियों को उचित सहयोग स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुआ है। लिहाजा टीकाकरण के मामले में हमारी उपलब्धियों में लगातार सुधार हो रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो के कुपोषण जांच,प्री स्कूलिंग,पोषाहार वितरण हेतु नियमानुसार कार्य करने का निर्देश –


सामेकित बाल विकास परियोजना की समीक्षा में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय से खुलना एवं बच्चो को स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ मेन्यु के हिसाब से भोजन खिला सुनिश्चित करे वही बैठक में महिला पर्यवेक्षिका ,सेविका सहायिका चयन एवं क्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों की अद्यतन स्थिति, की अद्यतन स्थिति, होम विजिट के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण, मनरेगा एवं आईसीडीएस के अभिसरण से भवन निर्माण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 86 %, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 90.26 न्यायालयवाद की गहन समीक्षा उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आईसीडीएस द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन गृह भ्रमण (होम विजिट) के माध्यम से 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं योजनाओं का लाभ लाभुकों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे ,इसकी पूर्ण जिम्मेवारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित सेविका की होगी। प्रत्येक माह टी० एच० आर०/पोषाहार वितरण हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व व ससमय राशि की निकासी कोषागार से करना सुनिश्चित करेंगे।

ताकि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि में होम विजिट के माध्यम से टी० एच० आर०/ पोषाहार का लाभ लाभुकों को उपलब्ध कराया जा सके। सउक्त बैठक में सभी सिडिपियो एवं एल एस को निर्देशित किया गया है नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर आँगन एप में प्रविष्ट करना एवं मेन्यू के अनुसार बच्चों को आहार दिलवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो के कुपोषण जांच,प्री स्कूलिंग,पोषाहार वितरण हेतु नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया। कन्या उत्थान योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवार को दिलवाने हेतु मोबलाइज करने का निर्देश दिया गया तथा डीएम ने सख़्त निर्देश दिया कि जन कल्याण की योजनाओ का लाभ पात्र लोगो को दिलवाने में शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायगी।

ज़िले में 79.6 % प्रथम एवं 87.2 % दूसरा डोज दिया गया : डीएम


समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया ज़िले में 79.6 % प्रथम एवं 87.2 % दूसरा डोज दिया गया ।अभी तक 13 लाख 43 हजार 151 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 10 लाख 06 हजार लाभार्थियों को पहला डोज दिया जा चुका है जबकिं 7 लाख 79 हजार 509 लाभुकों को कोविड-19 का दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। वही 15 – 18 वर्ष के किशोरों के कुल लक्ष्य 1.46 में से 69 हजार 580 को प्रथम 24643 को दूसरा डोज दिया गया है वही 11486 लोगो को प्रिकोसन डोज दिया गया है , डीएम ने यह भी बताया टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके।वही सभी एम्ओआईसी को निर्देश दिया गया है की सुबह 08 बजे तक हर हाल में प्रखंड कॉल सेंटर चालू हो जाये तथा दिग्हलबैंक , बहादुरगंज , पोठिया एवं बहादुरगंज प्रखंड के सीडीपिओ एवं एम्ओआईसी को अगले समीक्षा बैठक से पूर्व किशोरों के टीकाकरण को 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया गया है |
स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना हमारा कर्तव्य

जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुचारु रूप से क्रियान्वयन करने हेतु सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया जिसमे सातो प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कायाकल्प के तहत सारी कार्य करने से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाया जा सकता है| जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को हर हाल में मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, डिजिटल एक्सरे , अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड बैंक , डिलीवरी रूम , सिटी स्कैन एवं दीदी की रसोई की सुविधा दी जा रही है| बैठक में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविप्रिया , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम ,डीपीसी विश्वजीत कुमार ,एस एम सी एजाज एहमद ,डब्लू एच ओ के एसएम्ओ डॉ संजीव राव ,डीटीएल केयर प्रशनजीत प्रामाणिक, ,पाथ के मो आदिल एवं सीफार के जिला समन्वयक ,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सामेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , सभी महिला पर्यवेक्षिका ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद थे।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस की समीक्षा बैठक

error: Content is protected !!