खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन कादोमनीजोत के जवानों ने हाथी के दांत के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में बुड़ु समाद ( 54 ) फ़ांसीदेवा और नीतूलाल नागचिया (50) बागडोगरा थाना क्षेत्र के निवासी बताये गए हैं । एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी 41वीं बटालियन कादोमनीजोत के इंस्पेक्टर बिकास हलदार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और घोषपुकुर फारेस्ट रेंज के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर फांसीदेवा थाना अंतर्गत आमबाड़ी में दो व्यक्तियों की रोक कर तलाशी ली गई ।

तलाशी के दौरान उनके पास से 10 सेंटीमीटर लंबी हाथी दांत बरामद की गई । जिसके बाद उक्त दोनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया । पूछताछ के दौरान पता चला कि फ़ांसीदेवा थाना क्षेत्र निवासी बुड़ु समाद उक्त हाथी दाँत को बागडोगरा थाना क्षेत्र के निवासी नीतूलाल नागचिया को देने वाला था, लेकिन मौके पर ही संयुक्त कार्यवाही में उन्हें हिरासत में ले लिया गया । वन विभाग द्वारा उक्त हाथी दाँत की अनुमानित कीमत 3 से 4 लाख रुपये के बीच बताई गई है । आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों आरोपियों को फ़ांसीदेवा थाना को सौंप दिया गया है । फ़ांसीदेवा थाना पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को कोर्ट में भेजने की प्रकिया चल रही है।
Post Views: 152