किशनगंज:विधायक तौसीफ आलम ने आधा दर्जन सड़कों का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर 6 सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रही है। सड़क,बिजली, स्वास्थ्य,शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।

आने वाले दिनों में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतर रही है। फुटानी चौक से पाँचगाछी भाया फाराबाड़ी तक 3.378 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़ 77 लाख, एलओ 24 से रिफूजी टोला तक 1.435 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़ 32 लाख रुपये, बेणुगढ़ रोड से नृत्यशाला खर्रा बेलबाड़ी तक 2.17 किलोमीटर 1करोड़ 82 लाख रुपये, खर्रा बेलबाड़ी से हरदेव सिंह टोला खर्रा बेलबाड़ी तक 1.80 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़ 86 लाख रुपये, डोम सड़क से हरिजन टोला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तक 1.439 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़ 5 लाख रुपये,मुशाहरा पीडब्लूडी मुशहारा से पंचु मियाँ टोला तक 1.450 किलोमीटर 1 करोड़ 45 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

सभी 6 सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक ने कहा कि सड़क को सतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण के साथ निर्माण किए जाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ० रफीक आलम, जिला परिषद सदस्य श्यामलाल राम,मुस्ताक शम्सी,जलील अहमद,पूर्व जिला परिषद शौकत अली,मटियारी मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली,मुखिया प्रतिनिधि अबसार आलम,फैज तलब, शहरुल हक, जय प्रकाश गिरी, रेहान आजाद,साहिल खान,नाजिम आलम सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज:विधायक तौसीफ आलम ने आधा दर्जन सड़कों का किया शिलान्यास

error: Content is protected !!