बिहार :2,28,689 covid 19 सैंपल की अब तक हुई जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/डेस्क

बिहार में पिछले 24 घंटो में 331 नए मामले कोरो ना के मिले है वहीं बीमारी से इस दौरान 267 लोग ठीक हुए है ।राज्य के अलग अलग जिलों में आज  तक कुल 2,28,689 सैम्पल की जांच हुई है।

स्वास्थ विभाग के मुताबिक अबतक कुल 7811 मरीज ठीक हुए हैं। और वर्तमान में 2191 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है ।राज्य के अलग अलग जिलों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10075 पहुंच चुकी है ।बीमारी से ठीक होने की दर 77.52% है

बिहार :2,28,689 covid 19 सैंपल की अब तक हुई जांच

error: Content is protected !!