किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में लाॅकडाउन के छुट मिलते ही बाजारों एंव धार्मिक स्थानों में भीड़ ज्यादा ईकठ्ठा हो रहे हैं जिस कारण कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं, लोगों की जिंदगी नाजुक बनती जा रही हैं । इस बढ़ती संक्रमण को रोकने के लिए पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार के चप्पे – चप्पे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों एंव दुकानदारों के बीच मास्क वितरण किया। जिसमें दामलबाड़ी पंचायत के सांसद प्रतिनिधि इजहारुल हुसैन की अच्छी खासी भागीदारी रही।

उन्होंने लोगों से अहवान किया कि समाजिक दुरी बनाए रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। जरूरत के मुताबिक जब भी घर से बाहर निकले मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढकले, सेनेटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करना न भूलें। तो वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध सभी एक साथ मिलकर लड़े, प्रशासन के आदेश का शतप्रतिशत पालन करे । इस मौके पर प्रदेश सचिव इमाम अली चिन्टु, पुर्व मुखिया मरगूब आलम, मो. इलयास, योगेन लाल, शहाबुल अखतर, एहसान अली, मो. राजा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।