प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत 87 प्रतिशत अनाज का हुआ वितरण – रामविलास पासवान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुफ्त अनाज वितरण को नवंबर महीने तक बढ़ाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 119.82 लाख मिलियन टन अनाज के आवंटन में से

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली को छोड़कर बाकि सभी राज्यों ने 116.52 लाख मिलियन टन अनाज का उठाव कर लिया है साथ ही बताया कि अप्रैल और मई महीने में 93 प्रतिशत और जून महीने में 75 प्रतिशत अनाज का वितरण किया जा चुका है। जून के अनाज वितरण का काम अभी भी जारी है।

श्री पासवान ने बताया कि अप्रैल, मई और जून महीनों में जिन राज्यों ने 90 प्रतिशत से कम अनाज का वितरण किया है वो राज्य हैं- महाराष्ट्र 87%, झारखंड 86%, मणिपुर 80%, दिल्ली 84%, बिहार 75%, मध्य प्रदेश 68% सिक्किम 68% और पश्चिम बंगाल 59% है ।

अभी तक औसतन 87 प्रतिशत अनाज का वितरण किया जा चुका है 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत 87 प्रतिशत अनाज का हुआ वितरण – रामविलास पासवान

error: Content is protected !!