किशनगंज :टंगटांगी की टीम ने 124 रनों से झाला की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में सोमवार को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टंगटंगी एवं झाला के बीच खेला गया।
बताते चलें कि टॉस टंगटंगी की टीम ने जीती और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।टंगटंगी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाने में सफल रही।

टंगटंगी की ओर से बल्लेवाज़ी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कृष्णा 86 रन एवं अकबर ने 76 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाला की टीम निर्धारित 13 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। झाला की टीम के ओर से इफ्तखार ने 48 रनों का योगदान दिया।

बताते चले कि पहला सेमीफाइनल मुकाबले में टंगटंगी की टीम ने झाला की टीम को 124 रनों से हराया। वहीं टंगटंगी टीम की ओर से कृष्णा 87 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। और आजके मैन ऑफ द मैच बने।
टंगटंगी की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है।
आपको बताते चलें कि इस मैच में एंपायरिंग की भूमिका मास्टर शाहनवाज हुसैन एवं अबु इंतेखाब दानिश साहब थर्ड अंपायर की भूमिका अकरम यजदानी निभा रहे थे।


स्कोरर की भूमिका में सहवेज़ अख्तर एवं कॉमेंट्री की भूमिका दानियाल फैजी एवं अनस खुर्शीद निभा रहे थे।वहीं कार्यकर्ता की भूमिका इंतखाब दानिश लाड अमन, अकरम येजदानी, इमरान आलम, गुलाब अर्श,सरफराज आलम, एलेक्स मुबारक निभा रहे थे।

किशनगंज :टंगटांगी की टीम ने 124 रनों से झाला की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश।

error: Content is protected !!