किशनगंज /विजय कुमार साह
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के लोधा बाड़ी से लोधाबाड़ी दोनियां मास्टर यूनुस के घर तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास सोमवार को विधायक अंजार नईमी ने फीता काटकर किया । बताते चलें कि करीब
0.641 किलोमीटर मीटर लम्बी सड़क का निर्माण में करीब 44.526 लाख , राशि की लागत आएगी।
इसके निर्माण से ग्रामीणों की दशकों की मांग अब पुरी हो जाएगी।इस मौके पर मुखिया उमेश साहब, साबिर, चेयरमेन खाजा साहब, सरपंच इब्राहिम साहब, साबिर साहब, आदिल आलम, दानिश आलम, कामरान आलम हाफ़िज़ मुजाहिद आलम, शाहफाद वार्ड सचिव, शकील आलम वार्ड सचिव, आवेश साहब, अकबर आलम , समाज सेवी रमीज रेजा, घूफ्रान आलम, आदि, दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Post Views: 138