किशनगंज :जुगाड वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवकट्टा पंचायत होकर गुजरने वाली रामगंज सड़क के पामलहाट चौक के समिप रविवार संध्या तकरीबन पांच बजे जुगाड़ वाहन(फटफटिया) के चपेट में आने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार संध्या पामलहाट चौक पर नवकट्टा की ओर से रामगंज की ओर जा रही तीव्र गति जुगाड़ वाहन के चपेट में आने से पामलहाट गाँव निवासी वीर सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र राजीव बुरी तरह से घायल हो गया।

आनन फानन में स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया,जहां चिकित्सक ने घायल बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस के द्वारा बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया,स्वजनों द्वारा घायल बच्चे को बेहतर इलाज हेतु बंगाल के इस्लामपुर ले जा रहें थे,परंतु बच्चे ने रास्ते मे ही दम तौर दिया।

इधर अपने ढाई वर्षीय बच्चे की मौत की खबर सुनकर माँ सीमा देवी बिलख-बिलख कर रोने लगी,पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है,बच्चे की मौत की खबर से पूरे गाँव मे मातमी छाई हुई है।वहीं जुगाड़ वाहन चालक मो0 बदरुल पिता स्वर्गीय सेलटू के खिलाफ थाना में आवेदन नही दी गयी,परिवार वालों व जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक रुप से बैठक कर समझौता कर लिया है।

किशनगंज :जुगाड वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

error: Content is protected !!