किशनगंज :बैगाना की टीम ने 51 रनों से मोधो की टीम को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में शुक्रवार को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बैगना एवं मोधो के बीच खेला जा रहा है बताते चलें कि टॉस बैगना की टीम ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बैगना की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर 234 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाई। बैगना की ओर से सबसे ज्यादा योगदान सौरभ 104 रन एवं लारा 76 का योगदान अपनी टीम को दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोढ़ो की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना पाई मोधो टीम के ओर से मसवर ने 59 रन का योगदान दिया। बताते चले कि चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बैगना की टीम ने मोधो की टीम को 51 रनों से हराया। वहीं बैगाना टीम की ओर से सौरव 104 रन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। बैगाना की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

आपको बताते चलें कि इस मैच में एंपायररिंग की भूमिका :- मास्टर शाहनवाज हुसैन एवं निसार थर्ड अंपायर की भूमिका में अकरम यजदानी निभा रहे थे स्कोरर की भूमिका में सहवेज़ अख्तर एवं मोहम्मद नियमत कॉमेंट्री की भूमिका :- दानियाल फैजी एवं अनस खुर्शीद कार्यकर्ता । इंतखाब दानिश लाड अमन, अकरम येजदानी, इमरान आलम, गुलाब अर्श,सरफराज आलम, एलेक्स मुबारक निभा रहे थे।

किशनगंज :बैगाना की टीम ने 51 रनों से मोधो की टीम को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

error: Content is protected !!