सुपौल /राजीव कुमार
वीरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन गनपतगंज के द्वारा अनुमंडलीय स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
जिसमें बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के नव निर्वाचित महिला व पुरुष जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वही इस मौके पर एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन गणपतगंज के इंस्पेक्टर राजन कुमार के द्वारा भूकंप, भूकंप हार्ट अटैक ब्लड कंट्रोल, घायल व्यक्ति एवं बाढ़ से कैसे बचाया जा सके और कैसे बचे सके इन समस्याओं को लेकर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ मॉक ड्रिल कर दिखाया।
वही बसंतपुर,कुशहर एवं अन पंचायतों के महिला व पुरुष जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आज के प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल के माध्यम से जो हम लोगों को सिखाया और बताया गया है उससे हम लोग अपने पंचायत में लोगों को आपदा से बचने को लेकर प्रशिक्षण और जागरूक करेंगे ताकि आपदा आने पर लोग स्वयं और दूसरों को भी बचा सके।
इस मौके पर एनडीआरएफ के जितेंद्र सिंह अशोक कुमार अमित कुमार उमेश पंडित आदित्य कुमार चंदन फिरोज संजीव निरंजन के अलावे बसंतपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नेहा मौसम खेड़वार,बसंतपुर पंचायत समिति सदस्यीया ममता कुमार,कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नाज़नीन परवीन, भगवानपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया देवेंद्र दास, रिकेश कुमार झा,अफजल आलम उर्फ बंटी, दीपक कुमार, मौसम खेड़वार, वीरेंद्र पासवान आदि लोग शामिल थे।