किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत स्थित फाराबाड़ी गांव में श्री श्री 108 बाबा दिना भद्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जिसमें 151युवतियों ने कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया । हालांकि यज्ञ कमीटी व समाज के बुद्धिजीवी लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे, सभी श्रद्धालु ढोल बाजे व बाबा के गगनभेदी जयकारों के साथ फुटानी चौक होते हुए गोरिया नदी से पवित्र जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश को भक्ति भाव के साथ स्थापित किया।

कलश यात्रा काफी अनुपम, मनोहर व मनभावन रही,इस मनोरम व मनभावन दृश्य को देखने के लिए लोग अपने -अपने घरों से निकल पड़े और इस भक्तिमय माहौल का भरपूर आनंद लिए। यही नहीं बल्कि पुरा इलाका बाबा दीनाभद्री के जयकारों से भक्ति में डुबोकर आनंद विभोर हो गया। बताते चलें कि 18 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ में बाबा दीनाभद्री की पूजा अर्चना कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने और अपने परिवार के खातिर श्रद्धाभाव के साथ प्रार्थना किए। यज्ञ स्थल के चारों ओर भव्य पंडाल लगाया गया है।
जहां श्रद्धालुओं को ठहरने की उत्तम व्यवस्था से लेकर स्वच्छता के सर्वोत्तम प्रबंध किए गए है। आयोजक जगदीश ऋषि देव ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर साफ सफाई एवं मास्क को धारण कर आना अनिवार्य किया गया है। इस अवसर पर रघुवीर ऋषि देव, रामविलास ऋषि देव ,राजू ऋषि देव ,जगदीश ऋषि देव, सुवैया ऋषि देव , राजेश एवं वहां के समस्त ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।