अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट
एक मुहावरा तो आपने सुना होगा तू डाल डाल तो मैं पात पात इसी के तर्ज पर अररिया पुलिस इन दिनों शराब तस्करों के पीछे पड़ गई है जहां शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब तस्करी में लगे हैं तो वही पुलिस भी अत्याधुनिक सामानों से लैस होकर शराब तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है।
अररिया पुलिस ने अत्याधुनिक ड्रोन की मदद से जयप्रकाश नगर में 25 लीटर जुलाई शराब बरामद किया ।
मौके पर मौजूद अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि हम लोग अब नए तकनीक से शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं कई लोग खेतों, जंगलों में शराब छुपाकर बनाते और बेचते हैं तो ऐसे में हर जगह पर हम लोगों के द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जयप्रकाश नगर में 25 लीटर शराब बरामद हुई है और पुलिस का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। मोके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,एएलटीएफ टीम के इंस्पेक्टर मनीष कुमार,एक्साइज विभाग के एसआई अमिताभ चंद्रा,इंस्पेक्टर मनीष कुमार,इंस्पेक्टर रविशंकर आदि उपस्थित थे।