सुपौल /राजीव कुमार
भारत नेपाल सीमावर्ती भीमनगर कस्टम कार्यालय ने शुक्रवार को रूटीन ड्यूटी चेकिंग दौरान तीसरे देश के सामान के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए भीमनगर कस्टम कार्यालय के सुपरिटेंडेंट एसके पाणनि ने बताया कि रूटिंग ड्यूटी चेकिंग के दौरान कार्यालय के मुख्य द्वार पर जब जांच की गई तो भारतीय प्रभात से नेपाल की ओर एक ई रिक्शा पर प्रतिबंधित सामान को ले जाया जा रहा था।

जब पूरी तरह से तलाश की गई तो इसमें इलेक्ट्रिक केतली,टॉर्च, वॉच, कॉस्मेटिक और ब्लैंकेट के साथ-साथ फेयर एंड लवली आदि समान थे।
जब इसकी जांच की गई तो यह तीसरे देश यानी यह सभी सामान सऊदी अरब से एयर कार्गो के माध्यम से बलुआ बाजार के पता पर मंगाया गया था जिस सामान को ई रिक्शा पर लादकर नेपाल ले जाया जा रहा था जिसे कस्टम कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जांच के दौरान जप्त किया गया।वही पकड़े गए व्यक्ति नेपाल के गांव पालिका भोकर आहा वार्ड 1 निवासी सुथारो शेख को गिरफ्त में लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।जब्त किए गए सभी समान की सीजर मूल्य लगभग 36 हजार रुपये बताया गया।